सरिया(गिरिडीह)
सरिया में आगामी 9 एवं 10 मार्च को माहुरी बैश्य महामंडल हज़ारीबाग़ जोन का महाअधिवेशन होना तय है, यह कार्यक्रम सरिया के शौण्डिक धर्मशाला में होगा । इसमें हज़ारीबाग़, सरिया,इसरी बाजार,पालगंज,बागोडीह समेत पूरे हजारीबाग जोन से माहुरी समाज के करीब 10 हजार महिला व पुरुषों की जुटान होने की संभावना है। उक्त जानकारी प्रेसवार्ता कर दी गयी ।

महिला मोर्चा की अध्यक्ष संगीता बैश्यखियार के आवास पर रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मौजूद माहुरी समिति के अध्यक्ष अमितेश कुटरियार,सचिव संजय तर्वे,व महिला मोर्चा की अध्यक्ष संगीता बैश्यखिंयार सचिव बीणा तर्वे ने संयुक्त रुप से जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय इस कार्यक्रम में सामाजिक उत्थान पर जोर दिये जायेंगे । साथ ही कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा ।इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।