You are currently viewing वक्फ संशोधन बिल समाज के हित में

वक्फ संशोधन बिल समाज के हित में

सरिया(गिरिडीह)

भाजपा नेता समाजसेवी दीपक साव ने वक्फ संशोधन बिल 2025 का स्वागत किया उन्होंने कहा की वक्फ संशोधन बिल समाज के हित के लिए है विपक्ष के द्वारा मुस्लिम भाइयों को गुमराह किया जा रहा

केंद्र सरकार वक्फ की सम्पति को छीन लेगी ऐसा इस संशोधन में कही नहीं है बल्कि वक्फ में प्रदर्शिता हो इसके लिए यह विधयक लाई है जिससे गरीब मुसलमानो को फ़ायदा होगा और वक्फ की मनमानी कम होंगी वक्फ अब दावा करके किसी भी संपत्ति पर अधिकार नहीं कर सकेगा! सेक्शन-40 को वक़्फ़ बोर्ड, संशोधन बिल में हटाया गया


यह बहुत जरुरी था इसका लगतार दुरूपयोग किया जा रहा था वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का उद्देश्य वक्फ अधिनियम- 1995 में संशोधन करना है। इससे वक्फ संपत्तियों का रेगुलेशन और प्रबंधन करने में आसानी होगी। पिछले अधिनियम की कमियों को दूर करना है वक्फ बोर्डों की कार्यकुशलता को बेहतर करना! यादि व्यवस्था दी गई है! केंद्र सरकार से मांग होंगी की जल्द जनसंख्या नियंत्रण क़ानून युसीसी जैसे अधिनियम को जल्द पारित करें

Leave a Reply