You are currently viewing छत पर रख पुआल में लगी आग, लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान

छत पर रख पुआल में लगी आग, लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान

सरिया(गिरिडीह)

सरिया थाना क्षेत्र के नगर केश्वारी गांव में एक व्यक्ति के मकान की छत पर रखें पुआल में आग लग गई.जिससे छत पर रखे पुआल तथा लकड़ियां जलकर राख हो गई. इस संबंध में मुक्त भोगी रूपलाल मंडल तथा विनोद मंडल ने बताया कि दोनों परिवार के एक ही छत पर पावल तथा लकड़ियां रखे हुए थे.रात्रि में 10:00 भोजन कर सभी महिलाएं तथा बच्चे सोए हुए थे.

पुरुष वर्ग के लोग किसी शादी समारोह में गए हुए थे. घर की एक महिला सदस्य रात्रि के लगभग 1:00 बजे घर से बाहर निकली. उन्होंने देखा कि मकान के छत पर रख पावल में आग लगी हुई है आज की लट्ठे तेज थी अगल-बगल के लोगों को हो हल्ला कर उठाई. सूचना मिलने पर शादी समारोह में गए घर के अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया.परंतु तब तक सभी पुआल तथा लकड़ियां जलकर राख हो चुके थे.वहीं आग लगने के कारण मकान की छत में भी कई जगह दरारें पड़ गई हैं.घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया लखिया देवी, पंसस अनीता देवी,मनी मंडल राजेंद्र मंडल सहित अन्य लोग भी पहुंचे.लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. इस संबंध में भुक्त भोगियों ने कहा कि आग कैसे लगी यह एक अनबुझ पहेली है. उन्होंने किसी पर शंका जाहिर नहीं किया है.आग लगने की इस घटना से परिवार के लोग आहत हैं.बताया कि उक्त घटना से लगभग ₹100000 की संपत्ति का नुकसान हुआ है.सरकार से मुआवजे की अपेक्षा की गई है. हालांकि पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना अब तक लोगों ने अंचलाधिकारी तथा सरिया थाना को नहीं दी है

Leave a Reply