You are currently viewing इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लगी आग,लगभग 10 लाख रुपए की संपत्ति जलकर स्वाहा

इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लगी आग,लगभग 10 लाख रुपए की संपत्ति जलकर स्वाहा

सरिया(गिरिडीह)

रेलवे क्रॉसिंग सरिया स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में शुक्रवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे आग लग गई.जिस कारण दुकान में रखे लगभग 10 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना के संबंध में मुक्त भोगी भारत टीवी सेंटर एंड डीजे के मालिक प्रीतम प्रसाद में बताया कि वह दोपहर लगभग 2:00 बजे अपनी दुकान बंद कर खाना खाने के लिए अपना घर आया. वह खाना खा ही रहा था इसी बीच किसी ने मोबाइल फोन पर सूचना दी कि उनकी दुकान से धुआं निकल रहा है.

खाना छोड़कर दुकान आया तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने लगा.तब तक दुकान में रखे एलसीडी,बड़ा स्पीकर, डीजे स्पीकर,डीजे बड़ा मशीन, कोयल इलेक्ट्रॉनिक के सभी प्रकार के पार्ट्स आदि जल गए.जिससे उन्हें लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह से ही बिजली गायब है. बावजूद वह दोपहर को जब खाना खाने घर गए तो रोज की तरह की कनेक्शन काट कर गए थे. उन्होंने शंका व्यक्त किया है कि किसी ने व्यक्तिगत द्वेष से अगलगी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने घटना की सूचना तत्काल दूरभाष पर सरिया थाना प्रभारी को देती है.

Leave a Reply