You are currently viewing श्री श्याम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर को एसीसी कंपनी में झारखंड नवरत्न अवार्डस से किया सम्मानित

श्री श्याम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर को एसीसी कंपनी में झारखंड नवरत्न अवार्डस से किया सम्मानित

सरिया(गिरिडीह)

श्री श्याम ट्रेडर्स,सरिया एसीसी सीमेंट के  बिक्री में वित्तीय वर्ष 2024-25 में क्षेत्र में टॉपर रहा.

जिसे लेकर कंपनी द्वारा इन्हें “झारखंड नवरत्न अवार्ड्स ” के लिए नॉमिनेट किया गया.कंपनी के सीएसओ अंबिकेश सिंह एवं धनबाद एरिया

ऑफिस की पूरी टीम सरिया आकर  श्री श्याम ट्रेडर्स के ओनर पंकज अग्रवाल को सर्टिफिकेट दिए एवम केक काटा कर जश्न मनाया गया. प्रियांशु अग्रवाल ने इस पर हर्ष व्यक्त किया है.इस अवसर पर अशोक सिन्हा,प्रेम रंजन,प्रियांशु अग्रवाल,जयराम सिंह,अनिल अग्रवाल,विष्णु,राहुल, कन्हैया पोद्दार आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply