You are currently viewing बिरनी में धेनु ऑटोमोबाइल्स ने किया होंडा की दो नई बाइक्स का धूमधाम से लॉन्च, विधायक नागेंद्र महतो ने पत्रकारों को किया सम्मानित

बिरनी में धेनु ऑटोमोबाइल्स ने किया होंडा की दो नई बाइक्स का धूमधाम से लॉन्च, विधायक नागेंद्र महतो ने पत्रकारों को किया सम्मानित

  • Post author:
  • Post category:News
  • Post comments:0 Comments

बिरनी:

रिपोर्ट: आसिफ अंसारी

धेनु ऑटोमोबाइल्स के बिरनी शोरूम में गुरुवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बगोदर विधायक नागेंद्र महतो थे, जबकि संचालन रवि बरनवाल ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी पत्रकारों को विधायक महतो ने मोमेंटो और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य होंडा कंपनी की दो नई बाइक्स का लॉन्च करना था। पहली बाइक होंडा सीबी हॉरनेट 125, जो एक स्ट्रीटफाइटर स्टाइल वाली 125cc स्पोर्टी कम्यूटर बाइक है, जिसमें 123.94cc का एयर-कूल्ड इंजन है जो 11 बीएचपी पावर और 11.2 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। यह बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स, यूएसडी फोर्क्स, 4.2-इंच टीएफटी डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी प्रीमियम फीचर्स से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 102000 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।दूसरी बाइक होंडा शाइन 100 डीएक्स है, जो स्टैंडर्ड शाइन 100 का प्रीमियम वर्जन है। इसमें 98.98cc का एयर-कूल्ड इंजन है जो 7.28 बीएचपी पावर और 8.04 एनएम टॉर्क देता है, साथ ही 4-स्पीड गियरबॉक्स, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम एक्सेंट्स और बोल्ड ग्राफिक्स हैं। यह बाइक चार रंगों – पर्ल इग्नियस ब्लैक, एथलेटिक ब्लू मेटालिक, इम्पीरियल रेड मेटालिक और जेनी ग्रे मेटालिक – में उपलब्ध है, और इसकी कीमत 69000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।शोरूम संचालक सचिवदानंद बरनवाल ने कहा, “इन दोनों बाइक्स का टक्कर लेने वाली कोई बाइक किसी भी कंपनी ने अभी तक पूरे भारत में बाजार में लॉन्च नहीं की है। होंडा सीबी हॉरनेट 125 स्पोर्टी लुक और परफॉर्मेंस में बेजोड़ है, जबकि शाइन 100 डीएक्स कम्फर्ट और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। ये बाइक्स ग्राहकों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।”कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राहक, स्थानीय निवासी और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। विधायक नागेंद्र महतो ने लॉन्च को सफल बताते हुए कहा कि ऐसी पहल स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करती है। धेनु ऑटोमोबाइल्स ने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर भी घोषित किए, जिससे बुकिंग में उत्साह देखा गया।

Leave a Reply