रिपोर्ट : आसिफ अंसारी
सरिया : गिरिडीह
नवरात्रि के दौरान सरिया थाना क्षेत्र के केशवारी में लगे दुर्गा पूजा मेले की रौनक के बीच एक बाइक चोरी की घटना ने लोगों को सतर्क कर दिया है। मेले की भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने एक बाइक उड़ा ली, जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई है।पीड़ित केशवारी निवासी बाबूलाल साव ने बताया कि बीते शुक्रवार को वे परिवार के साथ केशवारी दुर्गा पूजा मेले घूमने पहुंचे थे। मेले का आनंद लेने के लिए उन्होंने अपनी बाइक नंबर JH 13 B 5036 को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। मेला घूमने के बाद लौटे तो बाइक अपने स्थान पर नहीं मिली। आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कहीं सुराग नहीं लगा।बाबूलाल ने कहा, “मेले में भक्तों की भारी भीड़ थी, इसी का फायदा उठाकर चोरों ने बाइक चुरा ली। यह हमारी रोजमर्रा की जरूरत है, अब आने-जाने में दिक्कत हो रही है।” घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने सरिया थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।इस घटना के बाद मेले में आने वाले श्रद्धालु अधिक सतर्क हो गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वाहनों को लॉक रखना और नजर रखना जरूरी है। सरिया क्षेत्र में हाल ही में ऐसी चोरियां बढ़ने से पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है।