
सरिया(गिरिडीह)
हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को नववर्ष आता है.इस वर्ष आगामी 30 मार्च को यह तिथि आ रही है. इस दिन विक्रम संवत 2082 का प्रवेश तो होगा.जिसे भारतीय संस्कृति

मानने वाले लोग के बीच नववर्ष या प्रतिपदा उत्सव मनाने की परंपरा रही है.इसे लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरिया खंड द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर ठाकुरबाड़ी में एक बैठक आयोजित की गई.जिसमें प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी 30 मार्च को वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. जिसमें नए वर्ष के स्वागत के लिए वाल लेखन,व्हाट्सएप के माध्यम से सभी सनातनी भाइयों को नववर्ष की बधाई देने,प्रत्येक घर में भगवा ध्वज लगाने का निर्णय लिया गया.नगर पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह नववर्ष की बधाई हेतु फ्लेक्स लगाने,30 मार्च को नगर भ्रमण सह शोभा यात्रा निकालने पर सहमति बनी. वहीं वासंती दुर्गा पूजा के कलश स्थापना के संध्या वेला में प्रत्येक वर्ष की तरह विभिन्न चौराहों मैं दीप प्रज्ज्वलित करने का निर्णय भी लिया गया. इस मौके पर खंड कार्यवाह आशीष तर्वे,व्यवस्था प्रमुख सोनू कुमार वर्णवाल, उमेश कुमार, रोहित रविदास भीमसेन मोदी,अजीत मोदी, शिवनंदन मोदी सुधीर मोदी नितेश कुमार,सचिन पंडित, रिशु मोदी,इंद्रजीत शर्मा, संजय प्रसाद,धीरज आर्य,विवेक कुमार सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे.