You are currently viewing झामुमो पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कमेटी का गठन

झामुमो पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कमेटी का गठन

सरिया(गिरिडीह)


सरिया स्थित  झामुमो की पार्टी कार्यालय में प्रखण्ड अध्यक्ष  कृष्ण मुरारी पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई.जिसमें बतौर पर्यवेक्षक पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित कुमार पप्पु एवं जिला उपाध्यक्ष त्रिभूवन मंडल शामिल हुए.

बैठक के दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा के बाद प्रखण्ड कमिटी एवं नगर पंचायत कमिटी के चयन आरम्भ की गई.जिसमें सर्वसम्मति से कमिटी की रूप रेखा तय की गई.जिसमें सरिया नगर पंचायत के लिए अध्य्क्ष राजेश मंडल,सचिव चंदन मंडल जबकि सदस्य के रूप में सचिन साव,सौरभ मोदी एवं विकास कुमार  के नाम पर मुहर लगी.


जबकि प्रखण्ड  कमिटी के लिए अशोक मंडल अध्यक्ष,मनी मंडल, मो ग्यासुदीन अंसारी उपाध्यक्ष वहीं सिकन्दर अंसारी व  रफीक अंसारी सचिव, बंशी मरांडी,भेखलाल मंडल सह सचिव कोषाध्यक्ष विजय मंडल एवं संगठन मंत्री गिरधारी पासवान,प्रवक्ता मो अलीमुदिन अंसारी साथ ही पंकज यादव को मीडिया प्रभारी बनाया गया. इस बैठक में पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए

Leave a Reply