You are currently viewing केसवारी मेला में दो युवतियों से छेड़छाड़: दो अभियुक्त गिरफ्तार,

केसवारी मेला में दो युवतियों से छेड़छाड़: दो अभियुक्त गिरफ्तार,

सरिया:

सरिया थाना क्षेत्र के केसवारी गांव में दुर्गा पूजा मेले के दौरान दो युवतियों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) [भाकपा माले] के राज्य कमेटी सदस्य भोला मंडल ने रविवार को सरिया बगोदर रोड स्थित पार्टी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में भोला मंडल ने बताया कि बीते शुक्रवार को अपने गांव से दो युवतियां केसवारी मेला देखने गई थीं। मेला भ्रमण के बाद गांव लौटते समय बीच रास्ते में कुछ अपराधियों ने उन्हें जबरन रोक लिया और जंगल की ओर ले गए। वहां एक युवती के साथ निर्वस्त्र करने के साथ-साथ मारपीट की गई। पीड़िता किसी तरह भागकर गांव पहुंची और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सरिया थाने की टीम मौके पर पहुंची, जहां एक बालिग और एक नाबालिग अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अभियुक्तों को छुड़ाने के लिए थाने में एक राजनीतिक दल के कुछ नेताओं द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था। हालांकि, पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए गिरफ्तारी सुनिश्चित की। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। पार्टी ने पीड़ित युवतियों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया है।यह घटना दुर्गा पूजा जैसे पावन पर्व के दौरान महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने बताया कि 171 / 25 के तहत मामला दर्ज कर दो अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है तथा मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply