सरिया: गिरिडीह
मंगलवार को बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने रांची में झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) के जीएम (स्टोर एंड पर्चेज) प्रभात कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात की। उन्होंने बगोदर विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती, पुराने ट्रांसफार्मरों की खराब स्थिति और जर्जर विद्युत तारों की समस्या को प्रमुखता से उठाया। विधायक ने सरिया पावरग्रिड से सरिया, बगोदर, बिरनी, अम्बाडीह, खम्भरा, और भटकट्टा सहित सभी सबस्टेशनों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही, पुराने ट्रांसफार्मर, जर्जर तारों और खंभों को शीघ्र बदलने का आग्रह किया।
जीएम प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और चरणबद्ध तरीके से सुधार कार्य किए जाएंगे। विधायक नागेंद्र महतो ने फोन पर बताया कि बगोदर विधानसभा की जनता को बेहतर और स्थायी बिजली सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की अन्य समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए भी वे हमेशा तत्पर रहेंगे।