You are currently viewing बंदखारो में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रक्षाबंधन पर राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

बंदखारो में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रक्षाबंधन पर राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

सरिया: गिरिडीह

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बंदखारो में शुक्रवार को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में “राखी बनाओ प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शिशु वर्ग और बाल वर्ग के भैया-बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिशु वर्ग में रूही ने प्रथम, साक्षी ने द्वितीय और सुरभि कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं, बाल वर्ग में विद्या कुशवाहा ने प्रथम, काजल कुमारी ने द्वितीय और रोशनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। थाली सजाओ प्रतियोगिता में भी विद्या कुशवाहा प्रथम और रोशनी कुमारी द्वितीय रहीं।

निर्णायक मंडली में चिंता देवी और सरस्वती देवी ने भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अर्जुन प्रसाद आर्य ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं भैया-बहनों के बीच प्रेम और सहयोग की भावना को बढ़ाती हैं। उन्होंने बताया कि विद्याभारती विद्यालयों में इस तरह की गतिविधियां बच्चों के सृजनात्मक विकास में सहायक हैं और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत क्रिया आधारित शिक्षा पर जोर देती हैं, जिससे बच्चों में रचनात्मक सोच को बढ़ावा मिलता है।

कार्यक्रम में गीता कुमारी वर्मा, दशरथ पासवान, रीना कुमारी, पुष्पा कुमारी, धीरज कुमार, खुशबू कुमारी, देवन्ती कुमारी, प्रकाश कुमार, टिपन कुमार वर्मा सहित सभी भैया-बहनें उपस्थित थे।

Leave a Reply